बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: राम मंदिर के निर्माण के लिए 1 करोड़ परिवार से आर्थिक सहयोग लेने का लक्ष्य: कामेश्वर चौपाल - Kameshwar Chaupal

कामेश्वर चौपाल ने कहा कि बिहार में अगले 42 दिनों के भीतर राम जन्म भूमि तीर्थ न्यास समिति के सदस्य बिहार में एक करोड़ घरों में आर्थिक सहयोग के लिए दस्तक देंगे.

Kameshwar Chaupal
Kameshwar Chaupal

By

Published : Dec 12, 2020, 1:44 AM IST

मुजफ्फरपुर:राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति के तहत उत्तर बिहार में प्रांत कार्यालय की विधिवत शुरुआत हो गई. जिले के गौशाला परिसर में बने इस प्रांतीय कार्यालय का उदघाटन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल और भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने संयुक्त रूप से किया.

प्रांतीय कार्यालय का उदघाटन

इस मौके पर राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि भगवान राम का कण-कण में वास है. ऐसे में नारायण के मंदिर निर्माण में देश के हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है. इसलिए मंदिर के निर्माण में जन भागीदारी को सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट...

'बिहार में अगले 42 दिनों के भीतर राम जन्म भूमि तीर्थ न्यास समिति के सदस्य बिहार में एक करोड़ घरों में आर्थिक सहयोग के लिए दस्तक देंगे. इसको लेकर न्यास समिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे संगठनों का भी सहयोग लेगा': कामेश्वर चौपाल, सदस्य, राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details