मुजफ्फरपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुजफ्फरपुर में लीची प्रोसेसिंग और उसके बेहतर मार्केटिंग के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता जताई. मुजफ्फरपुर के सरैया में किसान चाची से मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 50 प्रगतिशील किसानों से भी संवाद किया. जिसमें मोदी सरकार की ओर से लाए जा रहे हेल्थ कार्ड और उज्वला योजना की सफलता की चर्चा की. उन्होंने किसानों से कहा की केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन बनाने की बात कही है. जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
मुजफ्फरपुर में बोले JP नड्डा- इंडिया का नहीं, भारत का डेवलपमेंट होना चाहिए - बिहार इलेक्शन 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन बनाने की बात कही है. जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
जेपी नड्डा ने कहा कि किसानों के तस्वीर बदलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख करोड़ की योजना स्वीकृत की है. जिसका एक बड़ा हिस्सा मुजफ्फरपुर के लीची की खेती के विकास को भी मिलेगा. लीची के जीआई टैग की चर्चा करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इससे लीची उत्पादक किसानों को समुचित लाभ मिलेगा. उन्होंने किसान चाची के जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी जब गुजरात में थे, तभी किसान चाची को सम्मानित किया था. हमें भी किसान चाची से मिलकर काफी प्रेरणा मिली है.
'चमकी बुखार से मिलेगी राहत'
नड्डा ने कहा कि इंडिया का नहीं, भारत का डेवलपमेंट होना चाहिए. बिहार का विकास होगा तभी भारत का विकास होगा. उन्होंने चमकी बुखार पर चर्चा करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर को सरकार ने दो रिसर्च सेंटर और आईसीयू दिया है. जिससे इस बार चमकी में काफी कमी आई है.