मुजफ्फरपुर:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं. इसके साथ ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक आधी आबादी को निर्णायक मानकर भाजपा अब अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देने लगी है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिले के सरैया स्थित आंनदपुर गांव में किसान चाची राजकुमारी देवी से मुलाकात की.
जेपी नड्डा का मुजफ्फरपुर दौरा, किसान चाची से BJP अध्यक्ष ने की मुलाकात - kisan chachi rajkumari Devi
किसान चाची से मुलाकात के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसान चाची से उनके अचार-पापड़ निर्माण से जुड़ी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने किसान चाची द्वारा निर्मित उत्पादों की मार्केटिंग और पैकेजिंग का हाल भी जाना.
किसान चाची से मुलाकात के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसान चाची से उनके अचार-पापड़ निर्माण से जुड़ी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने किसान चाची द्वारा निर्मित उत्पादों की मार्केटिंग और पैकेजिंग का हाल भी जाना. बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर स्थित सरैया पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आगवानी स्थानीय सांसद अजय निषाद ने की.
10 मिनट तक चली किसान चाची से मुलाकात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुजफ्फरपुर पहुंचते ही स्थानीय सांसद समेत नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा और जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद हेलीपैड से राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधा किसान चाची राजकुमारी देवी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 10 मिनट तक किसान चाची के साथ मुलाकात की.