मुजफ्फरपुर: बीजेपी सांसद अजय निषाद पर एक धर्म विशेष के खिलाफ बयान देने के आरोप में मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में परिवाद दर्ज किया गया. सांसद के खिलाफ एक निजी चैनल के कार्यक्रम में जमात से जुड़े लोगों पर दिए गए बयान को आधार बनाया गया है.
जमातियों को आतंकी कहने पर बुरे फंसे अजय निषाद, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर - अजय निषाद पर परिवाद दर्ज
मंगलवार को मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद नसीम ने परिवाद दर्ज कराया है. कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को लेते हुए इसकी सुनवाई की तारीख 28 मई को मुकर्रर की.
इन धारों के तहत दायर परिवाद
बता दें कि धारा 153, 295, 296, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. परिवादी सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद नसीम ने बताया कि सांसद के इस बयान से हम सभी मुसलमानों को आघात पहुंचा है. हमने उन्हें हिंदू-मुस्लिम एकता से जिताया था. लेकिन एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के बाद भी उन्होंने सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास किया है.