मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइक की डिक्की से गहनों की चोरी (Jewelery stolen from bike dickey in Muzaffarpur) मामला सामने आया है. मामला मनियारी थाना के काजी इंडा चौक के पास की है. चोरों ने 5 लाख के गहनों पर हाथ साफ किया है. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो एक दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. जिसके आधार पर पुलिस भी जांच मे जुट गई है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर के आभूषण दुकान में सेंधमारी, 20 लाख के जेवरात ले गए चोर
CCTV में कैद चोरों की वारदात: सीसीटीवी मे साफ साफ दिख रहा है कि एक युवक बाइक की डिक्की खोल रहा है. डिक्की खोलते ही वह जेवर समेत झोला निकाल लेता है. जेवर निकालने के तुरंत बाद एक बाइक से बदमाश आता है. शातिर उस बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है. लाखों का गहना चोरी करने वाले चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है. महज कुछ सेकंड में ही एक बाइक की डिक्की से 5 लाख का जेवर उड़ाने का सीसीटीवी वीडियो साफ देखा जा सकता है. यह पूरी घटना सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.