बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस को दोहरी सफलता, लाखों रुपए के आभूषण और 10 किलो गांजा किया बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

मुजफ्फरपुर पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के लाखों रुपये का आभूषण और गांजा बरामद किया है. दोनों मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर दो अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2023, 5:58 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की टीम (Two criminals arrested in Muzaffarpur) को एक साथ दोहरी सफलता हाथ लगी है. सरैया थाना क्षेत्र के सहिला पट्टी गांव में एक घर से लाखों रुपये के आभूषण की चोरी के मामले में एक व्यक्ति को धर दबोचा गया है. वहीं दूसरी सफलता में वाहन जांच के दौरान 10 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर खुशी अपहरण कांड में CBI फेल? 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा

चोरी के आभूषण बरामद :सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के निर्देश पर बनाई गई पुलिस टीम को कामयाबी हाथ लगी है. सहिला पट्टी गांव में एक घर से लाखों रुपए के आभूषण की चोरी मामले में पुलिस ने उपेंद्र सहनी नामक एक व्यक्ति को उसी गांव से उठाया. चोरी के लाखों रुपये के आभूषण को बरामद किया गया है.

"पुलिस को दो सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. साथ ही आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. एक अन्य युवक जो फरार हो गया है, जल्द ही पुलिस को और अहम कामयाबी मिलेगी."-कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया गांजा तस्कर:वहीं दूसरी सफलता सरैया थाना पुलिस को वाहन जांच के क्रम में मिली. मुजफ्फरपुर छपरा मुख्य मार्ग के एक लाइन होटल के समीप बाइक सवार दो युवक संदिग्ध हालत में जा रहे थे. विशेष पुलिस टीम ने रोका तो बाइक से उतरकर एक युवक भाग गया जबकि दूसरे युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से दो बंडल गांजा करीब 10 किलो 200 ग्राम जब्त किया. पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कर की पहचान छपरा के विपिन कुमार के रूप में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details