मुजफ्फरपुर:दो दिवसीय औद्योगिक अभिप्रेरणा अभियान के उद्घाटन समारोह में सूबे के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्र लंगट सिंह कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंनेबिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय को लेकर चले सियासत को विपक्ष की ओछी सियासत करार दिया है. जीवेश मिश्रा ने कहा कि इस मामले में विपक्ष के पास ज्ञान की कमी है.
इसे भी पढ़ें:Bihar STET Result 2021: 24 हजार 599 छात्र सफल
2012 में हो चुका बंटवारा
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के नेता को पता होना चाहिए कि माननीय मंत्री जी का आपसी रजिस्टर्ड का बंटवारा 2012 में ही हो चुका है. फिर यह सवाल कहीं से भी उचित नहीं है.