मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू की ओर से बैठक आयोजित की गई. जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय पटेल ने की. वहीं, बैठक में 27 सदस्यों की प्रखंड कमिटी और 20 पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी कर संगठन का विस्तार किया गया.
बैठक में जेडीयू युवा के जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर ने सभी नए मनोनीत पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी हित में कार्य करने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि बोचहां क्रांतिकारी और महान विभूतियों की धरती रही है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में विकास का अलख जगाया है. साथ ही उन्होंने जेडीयू युवा की बैठक में भारी भीड़ को देखते हुए अपनी खुशी जाहिर की.
युवाओं के कंधे पर जेडीयू ने दिया बड़ा दायित्व
इस मौके पर जेडीयू के राज्य परिषद सदस्य जय चंद्र राम उर्फ जेसी राम ने कहा कि जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जेडीयू युवा पहले से काफी मजबूत हुआ है. जिस तरह युवाओं के कंधे पर देश का भविष्य है, उसी तरह युवाओं के कंधे पर जेडीयू ने भी बड़ा दायित्व दिया है. जिसे युवा जेडीयू के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों तक सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंचाएंगे. इससे गांव में विकास की गति बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकासवादी चेहरा और समाजवादी प्रतीक बताया.
बीजेपी से जेडीयू में शामिल हुए कार्यकर्ता
बता दें कि इस बैठक के दौरान बिशनपुर जगदीशपुर पंचायत के वार्ड सदस्य संजय राम सहित दर्जनों लोगों ने बीजेपी का साथ छोड़ जेडीयू की सदस्यता ग्रहण किया. वहीं, इस बैठक में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपेंद्र ठाकुर, रामकुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपेंद्र ठाकुर, रामकुमार सिंह, श्याम सुंदर पटेल और सरोज साहनी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.