जदयू कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. आज उन्होंने समाधान यात्रा के माध्यम से मुजफ्परपुर जिले में विकास कार्यों का जायजा लिया. सीएम के आगमन के दौरान जदयू के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : BJP का CM नीतीश पर तंज- 'बिहार के सुपर सीएम हैं तेजस्वी यादव'.. JDU का पलटवार
जदयू नेता ने किया हंगामा:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. जहां वो हेलीकॉप्टर के माध्यम से शेरपुर के मझौली धर्मदास उतरे. इसी दौरान सीएम के स्वागत के लिए पहले से खड़े जदयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये और जमकर हंगामा किया.
सीएम से मुलाकात नहीं होने पर हंगामा:दरअसल, विवाद मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर हुआ. बताया जाता है कि जिला जदयू के नेता रंजीत सहनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उनका लिस्ट में नाम नहीं था. जिसके चलते सीएम से उन्हें नहीं मिलने दिया गया. इसी बात से नाराज होकर वो हंगामा करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गये.
आपस में भिड़े जदयू नेता:जदयू नेता ने घटना के संबंध में बताया कि उनका नाम मुख्यमंत्री से मिलने वाले नेताओं की सूचना में था, लेकिन किसी ने उस लिस्ट को बदलकर प्रशासन को दूसरा लिस्ट दे दिया. जिसके चलते उन लोगों को एंट्री नहीं दी गई. हालांकि जदयू नेताओं द्वारा हंगामा किए जाने के बाद गेट खोला गया. लेकिन तबतक मुख्यमंत्री वहां से निकल चुके थे.
पुलिस अधिकारियों ने कराया मामला शांत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं होने के बाद कार्यकर्ता आपस में उलझ गये और जमकर हंगामा करने लगे. आगबबूला हुए जदयू नेता हाथ में लाठी लेकर मारपीट पर उतारू हो गये. इस दौरान मौके पर मौजूद कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर हंगामा कर रहे नेता को शांत करवाया.