बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः चुनाव की घोषणा से पहले जेडीयू ने मीनापुर विधानसभा सीट पर ठोका दावा

जदयू नेताओं की माने तो पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट राजद के हिस्से में आई थी. लेकिन इस इलाके में पिछले 10 सालों से जनता दल यूनाइटेड पार्टी का संगठन बेहद मजबूत हुआ है.

सरबजीत कुमार
सरबजीत कुमार

By

Published : Sep 1, 2020, 9:21 AM IST

पटनाःबिहार मेंविधानसभा चुनाव की घोषणा होनी अभी बाकी है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की अपनी मनपसंद सीट पर नजर गड़ गई है. जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष पप्पू कुशवाहा ने मीनापुर विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोक दिया है.

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल भी तेज होने लगी है. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनावी तैयारियों में जुटे गए हैं. मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर विधानसभा सीट के लिए जिलाउपाध्यक्ष सरबजीत कुमार उर्फ पप्पू कुशवाहा ने अपनी दावेदारी जता दी है.

पप्पू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष, जदयू

'पार्टी का संगठन बेहद मजबूत'
जदयू नेताओं की माने तो पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट राजद के हिस्से में आई थी. लेकिन इस इलाके में पिछले 10 सालों से जनता दल यूनाइटेड पार्टी का संगठन बेहद मजबूत हुआ है. जहां जदयू के कार्यकर्ताओं की जनता के बीच अच्छी पकड़ है. ईटीवी भारत से बातचीत में जदयू के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें बहुत दुख होता है कि मीनापुर के किसान बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन किसानों को उनकी लागत मूल्य का पैसा भी नहीं मिल पाता है.

जदयू जिला उपाध्यक्ष पप्पू कुशवाहा से बात करते संवाददाता

ये भी पढ़ेंःबिहार महासमर 2020: बिहार चुनाव में आज से कांग्रेस का बिगुल, राहुल गांधी भी करेंगे संबोधित

'हुए हैं विकास के कई काम'
हालांकि पप्पू कुशवाहा ने ये भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में इस इलाके में विकास का काफी काम हुआ है. इलाके की सड़क कनेक्टिविटी भी बहुत अच्छी हुई है. मीनापुर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, रोजगार की स्थिति में भी पूर्व की तुलना में काफी सुधार हुआ है. जिसका इलाके के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details