मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले हर दिन एक नया रंग देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां टिकट के दावेदार इससे वंचित होने पर निर्दलीय लड़ने, अनशन पर बैठने या फिर हंगामा खड़ा करने की बात करते हैं, वहीं जदयू के एक प्रत्याशी ने अपना सिंबल सीएम नीतीश कुमार को वापस कर दिया है.
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू की ओर से बनाए गए प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने अपना सिंबल पटना जाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वापस कर दिया है. पार्टी का सिंबल लौटने के बाद देर शाम कुढ़नी स्थित अपने आवास पहुंचे मनोज कुशवाहा ने कहा कि हमें मीनापुर से चुनाव नहीं लड़ना है.
कार्यकर्ताओं का नहीं मिला सहयोग
ईटीवी भारत से बातचीत में कुशवाहा ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से हम विधायक रह चुके हैं. इसलिए इस क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्र से चुनाव लड़ना जनता के हित में नहीं है. साथ ही उन्होंने मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वहां के कार्यकर्ताओं में पार्टी का कोई मायने नहीं है. वहां पर उन्हें पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें बाहरी प्रत्याशी के रूप देख रहे थे. कार्यकर्ताओं के द्वारा सहयोग नहीं मिलने के कारण अपना सिंबल वापस कर दिया.
'कुढ़नी की जनता का काफी दबाव'
पार्टी का सिंबल लौटाने के बाद अब उनकी अगली रणनीति क्या होगी. इस पर मनोज कुशवाहा ने कहा कि उनके उपर कुढ़नी की जनता का काफी दबाव है. निर्दलीय चुनाव मैदान में आएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए ही काम करेंगे. अगर यहां की जनता नहीं मानेगी, तो हमें निर्णय अपना बदलना पड़ सकता है.