मुजफ्फरपुर: जिले में लागातार हो रही बारिश की वजह से जलजमाव की समस्या हो गई है. इसी कारण से मुजफ्फरपुर इंडस्ट्रियल एरिया बेला का पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने निरीक्षण किया. इस दौरान पप्पू यादव नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा पर जमकर बरसे.
बोले पप्पू यादव- 'नगर विकास मंत्री ने मुजफ्फरपुर का पैसा लूटकर सरकार की तिजोरी भर दिया'
कोरोना महामारी और जिले में जलजमाव की स्थिति को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव सरकार और उसके नगर विकास मंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नगर विकास मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. वहीं, सरकार पर कोरोना मरीजों के लिए उचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया.
शहर के इस नारकीय हालात को लेकर पप्पू यादव ने सुरेश शर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वो सिर्फ जनता को लूट रहे हैं. यहां से जनता को लूटकर राज्य सरकार की तिजोरी भर रहे हैं. मुजफ्फरपुर के विकास को लेकर वो कुछ भी नहीं कर रहे हैं. इससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं.
'सरकार से नहीं संभल रहा स्वास्थ्य विभाग'
इसके अलावा पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार कोरोना महामारी को रोकने में विफल है. वहीं, मरीजों की भी मदद नहीं की जा रही है. कोरोना मरीजों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. साथ ही उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सराकर कोरोना मरीजों को उचित देखभाल करने में सक्षम नहीं है तो मुझे स्वास्थ्य विभाग सौंप दें. 10 दिनों के अंदर सारी व्यवस्था ठीक करके दूंगा, नहीं तो राजनीति से आजीवन के लिए सन्यास ले लुंगा.