बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश आइसोलेशन सेंटर हुआ शुरू - bihar latest news

मुजफ्फरपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश 100 बेड का दूसरा आइसोलेशन सेंटर बनकर तैयार हुआ. एमसीएच बिल्डिंग में सदर अस्पताल के बना है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Apr 5, 2020, 10:21 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं, कोरोना को लेकर जिले में 100 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दूसरा आइसोलेशन सेंटर भी बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. जिला सदर अस्पताल परिसर में स्थित एमसीएच बिल्डिंग को फिलहाल कोरोना के लिए विशेष आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जहां पर कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए डॉक्टरों की पूरी टीम भी तैनात की गई है.

दूसरा आइसोलेशन सेंटर बनकर तैयार
वहीं, इस आइसोलेशन सेंटर में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो. इस बड़े भवन में पहले तल्ले पर चिकित्सकों के लिए जगह रखा गया है. जबकि दूसरे और तीसरे फ्लोर पर मरीजों की रखने की व्यवस्था की गई है. सभी कमरों से बाथरूम भी अटैच है. जिससे कोरोना के संक्रमित मरीजों से दूसरे में संक्रमण फैलने का खतरा भी बेहद कम है. फिलहाल इस आइसोलेशन सेंटर में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की पंद्रह सदस्यीय टीम को तैनात किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

एमसीएच बिल्डिंग में बनाया गया दूसरा आइसोलेशन सेंटर
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में कोरना को लेकर तैयार हुा यह दूसरा बड़ा आइसोलेशन सेंटर है. इससे पहले मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज परिसर में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड के आइसोलेशन सेंटर को पहले ही चालू किया जा चुका है. उसके बाद दूसरा आइसोलेशन सेंटर सदर अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में बनाया गया है. यहां पर भी सदर अस्पताल के चिकित्सकों की एक बड़ी टीम को कोरोना के संभावित मरीजों के इलाज के लिए तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details