मुजफ्फरपुर: शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर का रिजल्ट घोषित किया. इसमें राहत निजाम ने जिला में इंटर कॉमर्स में प्रथम स्थान हासिल किया.सतपुरा स्थित एखलाखिया कॉलोनी निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन की बेटी राहत निजाम ने जिले में टॉप कर माता-पिता का नाम रोशन किया. रिजल्ट आने के बाद राहत को बधाई देने वालों का उसके घर पर तांता लगा हुआ है.
मुजफ्फरपुर: इंटर कॉमर्स जिला टॉपर बनी राहत निजाम - District Topper
जिले से राहत निजाम जिला इंटर कॉमर्स टॉपर बनी. जिले में टॉप कर राहत ने माता-पिता का नाम रोशन किया.
पांच भाई बहन में राहत सबसे छोटी बहन है. राहत जिले के एमडीडीएम कॉलेज में पढ़ाई करती है. परीक्षा में राहत ने 463 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. राहत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. इस मौके पर राहत ने बताया कि वह लगभग 12 घंटे पढ़ाई करती थी. राहतका कहना है कि उसके सफलता में कॉलेज के अनुशासन का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है राहत
वहीं वह आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है. बीती 26 मार्च को पटना में परीक्षा समिति के द्वारा इंटरव्यू लिया गया था. जिसमें पैनल द्वारा पूछे गए सभी 6 प्रश्नों का राहत ने बखूबी उत्तर दिया था.