बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तत्कालीन SHO कुमार अमिताभ पर गिरी गाज, शराब तस्करी के आरोप में DGP ने किया बर्खास्त

Inspector Dismissed In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में इंस्पेक्टर रहे कुमार अमिताभ को उनके पद से हटा दिया गया है. उन पर आरोप है कि वो शराब की तस्करी में शामिल थे, हालांकि विभागीय जांच के दौरान ही उनका प्रमोशन इंस्पेक्टर के पद हुआ था.

DGP
DGP

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Jan 17, 2024, 12:21 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर कुमार अमिताभ को बर्खास्त कर दिया गया है. उन पर शराब तस्करीऔर माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप है. उन्हें पटना की मद्य निषेध की टीम ने पकड़ा था. तलाशी के दौरान इंस्पेक्टर के घर से भारी मात्रा में शराब और 96700 रुपए बरामद हुए थे.

13 जनवरी 2019 में हुई थी छापेमारीः जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी 2019 को सूचना के आधार पर मद्यनिषेध इकाई ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाने में छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ के विरुद्ध अवैध शराब भंडारण करने, शराब तस्करों से मिलीभगत होने, 96,700 कैश बरामद होने, डायरी को लंबित रखने और पचरुखी पंचायत के मुखिया जगन्नाथ राय से सांठगांठ होने के आरोप में उन पर विभागीय जांच शुरू की गई.

SHO कुमार अमिताभ

आईजी की रिपोर्ट में दोषी मिले कुमार अमिताभ: जांच अधिकारी बने शिवहर के एसपी ने तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ को दोषी करार दिया. इसके बाद तिरहुत क्षेत्र के आईजी ने भी अपनी समीक्षा में कुमार अमिताभ को आरोपी पाया. जिसके बाद पटना मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की. जिसमें बताया गया कि मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में तैनात तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ के खिलाफ शिवहर एसपी और तिरहुत आईजी की रिपोर्ट में उन पर लगे आरोप सही पाए गए.

डीजीपी आरएस भट्टी हुए बेहद नाराजः बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच एक पुलिस पदाधिकारी की इस कार्यशैली से डीजीपी आरएस भट्टी बेहद नाराज नजर आए. अब डीजीपी ने आरोपित तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ को बर्खास्त कर दिया है. पुलिस मुख्यालय के इस एक्शन के बाद शराब माफियाओं से सांठगांठ रखने वाले थानेदारों में हड़कंप मचा है.

ये भी पढ़ेंःजब्त शराब बेचने के मामले में थानाध्यक्ष और इंचार्ज बर्खास्त, पुलिस मुख्यालय की बड़ी कार्रवाई

Last Updated : Jan 17, 2024, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details