बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अक्षत उत्कर्ष की संदिग्ध मौत का मामला: निष्पक्ष जांच की जगी उम्मीद, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पहल शुरू - Akshat Utkarsh

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब ऐसा लगता है कि जल्द ही नवोदित कलाकार अक्षत उत्कर्ष की मौत की असलियत सामने आएगी. उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गयी, निष्पक्ष जांच के बाद पता चल जाएगा.

अक्षत उत्कर्ष
अक्षत उत्कर्ष

By

Published : Jun 16, 2021, 10:39 PM IST

मुजफ्फरपुर:नवोदित कलाकार अक्षत उत्कर्ष (Akshat Utkarsh) की मुंबई में हुई संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की उम्मीद जगी है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को अविलम्ब कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार: 4 साल के बच्चे में AES की पुष्टि, आंकड़ा बढ़कर हुआ 31

उच्चतम न्यायालय का आदेश
मुजफ्फरपुर के मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को 19 मार्च 2021 को कार्रवाई का आदेश दिया था.

अधिवक्ता डॉ. एसके झा

कार्रवाई के लिए पत्र लिखा
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को अविलम्ब कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. इस पत्र को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सचिव बलराम दुबे ने 10 जून 2021 को जारी किया है.

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार का पत्र

'मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं'
मामले में हुई प्रगति की जानकारी देते हुए अधिवक्ता डॉ. एसके झा ने कहा कि फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकारों का लगातार रहस्यमयी तरीके से मौत होना काफी चिंताजनक है. इससे पहले बिहार के ही सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मुंबई पुलिस की भूमिका को पूरे देश ने देखा है. ऐसे में मुम्बई पुलिस पर भरोसा करना मुश्किल है. अब देखना होगा कि मुम्बई पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह केस में सलमान समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ सुनवाई पूरी, 24 जून को फैसला

कौन थे अक्षत उत्कर्ष?
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले अक्षत मुंबई में प्राइवेट कंपनी में जॉब करने के साथ ही एक्टिंग भी कर रहे थे. फिल्म 'लिट्टी चोखा' में उन्होंने रोल किया था. बीते वर्ष 27 सितंबर को उनकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. मुंबई पुलिस के अनुसार अक्षत ने सुसाइड की.

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, अक्षत के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक वह स्नेहा चौहान नाम की लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. स्नेहा भी एक एक्ट्रेस हैं. वे उसे फोन करते रहे, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. बाद में स्नेहा ने उन्हें कथित आत्महत्या की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details