मुजफ्फरपुर:जिले की पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर से सबके सामने आ गया है. मुजफ्फरपुर पुलिस किस तरीके से एक शव के साथ व्यवहार करती है उसकी तस्वीर आप खबर में देख सकते हैं. ठेले पर लदा आप ये जो शव देख रहे हैं वो असल में मुजफ्फरपुर पुलिस यहां के SKMCHमें पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई है. रास्ते पर ये शव यूं ही ठेले पर लटका रहा और पूरे शहर की सैर कर पोस्टमार्टम गृह में पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें: कटिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा, अज्ञात महिला के शव को झुलाते हुए गाड़ी में फेंका
ठेले पर आधा लटका कर बांधा गया था शव
दरअसल मामला मुजफ्फरपुरज़िले के सिकंदरपुर ओपी का है. जहां के आश्रम घाट पर पानी में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने डेड बॉडी को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला और पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया. एम्बुलेंस में नहीं बल्कि खुले ठेले पर लाद कर. आप तस्वीर में देखेंगे तो पाएंगे की शव को किस अमानवीय तरीके से ठेले पर बांधकर एसकेएमसीएच पहुंचाया गया. इस पूरे मामले के बारे में जब हमने सिकंदरपुर ओपी इंचार्ज हरेंद्र तिवारी से पूछा तो शव के संग अमानवीय व्यवहार की बात पर वो कुछ भी बोलने से बचते दिखे.
वहीं उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि हत्या के बाद शव को पानी में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन एक शव के साथ जिस तरीके का व्यवहार जिले की पुलिस ने किया उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? सवाल तो उठेंगे कि आखिर जब एम्बुलेंस की सुविधा है तो फिर ठेले पर अमानवीय तरीके से शव को बांध कर पोस्टमार्टम के लिए क्यों भेजा गया.