बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का ऐलान, मोतीपुर में 4 इथेनॉल प्लांट का काम जल्द शुरू होगा

बिहार में उद्योग की संभावना (Industry Potential in Bihar) को लेकर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि आने वाले समय में अच्छे परिणाम दिखेंगे. जल्द ही 800 करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू होने वाला है.

मोतीपुर में 4 इथेनॉल प्लांट
मोतीपुर में 4 इथेनॉल प्लांट

By

Published : Dec 22, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 4:34 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मोतीपुर में 4 इथेनॉल प्लांट (4 Ethanol Plants in Motipur) का काम शुरू होने जा रहा है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने खुद इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 800 करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन का दावा- उद्योगपतियों को मिल रही है जमीन, जल्द खुलेंगे बिहार में नए उद्योग

दरअसल, बुधवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उद्योग विभाग के सभी अधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर समाहरणालय में समीक्षा बैठक की. इससे पहले उन्होंने जिले में फूड पार्क और इथेनॉल प्लांट को लेकर मोतीपुर और पताही का दौरा भी किया. वहीं समाहरणालय में बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में उद्योग को लेकर बेहतर काम हो रहे है.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का बयान

मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मोतीपुर में 4 इथेनॉल प्लांट की शुरुआत होने जा रही है. करीब 800 करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू होने वाला है. मंत्री ने बताया कि मेगा फूड पार्क पर भी काम शुरू होने वाला है. बड़ी कंपनी फूड प्रोसेसिंग के लिए आ रही है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर रामसूरत राय का तंज- 'खुद बेरोजगार हैं बेचारा'

शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अगले सप्ताह सीएम नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. मेगा फूड पार्क और इथेनॉल प्लांट के शिलान्यास के लिए 14 जनवरी के बाद उद्योग विभाग की तरफ से सीएम को आमंत्रण देंगे.

बिहार में उद्योग की संभावना (Industry Potential in Bihar) को लेकर मंत्री ने बताया कि करीब 16 हजार युवा उद्यमियों के लिए 10- 10 लोन देने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें 5 लाख लोन होगा और 5 लाख अनुदान होगा. इससे युवा उद्यमियों की संख्या बढ़ेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 22, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details