बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बागमती नदी का बढ़ा जलस्तर, लोगों में मचा हाहाकार - muzzaffarpur

बिहार के कई जिलों में बाढ़ से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. नदी में पानी की बढ़ोतरी होने से लोग ज्या प्रभावित हुए हैं. लोगों के मुताबिक उन्हें ठोस राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जा रही है.

बागमती

By

Published : Jul 17, 2019, 12:37 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के बागमती नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण औराई प्रखंड की हालत बिगड़ गई है. इससे करीब दर्जन भर से अधिक पंचायतों में बाढ़ का पानी आना शुरू हो गया है, जिससे जिला मुख्यालय से संपर्क टूटना शुरू हो गया है.

पेश है रिपोर्ट

बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव
बाढ़ का पानी आने से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. बांध के अंदर बसे दर्जन भर गांव जलमग्न हो गए हैं. पानी में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम लगातार सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है. यहां हजारों घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग जान बचाने के लिए ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं.

बेघर हो गए लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इसी तरीके से बाढ़ आती है और घरों को तबाह करके ले जाती है. इस कारण हर साल उन्हें घर बनाना पड़ता है. उन्हें नए सिरे से जिंदगी शुरु करनी पड़ती है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द उन्हें किसी दूसरी जगह जमीन मुहैया कराई जाए ताकि उनका जीवन आसानी से गुजर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details