मुजफ्फरपुरः आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह शहर के बड़े व्यवसायी और वार्ड पार्षद नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू के आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान उनके व्यावसायिक साझेदारों के घरों पर भी छापेमारी की गई.
दो दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम सरैयागंज स्थित नंद कुमार साह के आवास, हार्ड वेयर की दुकान, पंकज मार्केट स्थित कार्यालय, कोचिंग और अखाड़ा घाट रोड स्थित उनके स्कूल सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर छापामारी की. टीम के अधिकारियों ने साह से पैतृक संपत्ति, जमीन और व्यवसाय के अलावा आय के अलग-अलग स्रोतों के बारे में पूछताछ की. टीम उनके करीबियों के ठिकानों की भी दबिश दे रही है.