बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः व्यवसायी नंद कुमार साह के कई ठिकानों पर आयकर का छापा, व्यापारियों में हड़कंप - Muzaffarpur news

व्यवसायी और वार्ड पार्षद नंद कुमार साह के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. उनके आय के स्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है. उनके व्यावसायिक साझेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Sep 17, 2020, 10:31 PM IST

मुजफ्फरपुरः आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह शहर के बड़े व्यवसायी और वार्ड पार्षद नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू के आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान उनके व्यावसायिक साझेदारों के घरों पर भी छापेमारी की गई.

दो दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम सरैयागंज स्थित नंद कुमार साह के आवास, हार्ड वेयर की दुकान, पंकज मार्केट स्थित कार्यालय, कोचिंग और अखाड़ा घाट रोड स्थित उनके स्कूल सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर छापामारी की. टीम के अधिकारियों ने साह से पैतृक संपत्ति, जमीन और व्यवसाय के अलावा आय के अलग-अलग स्रोतों के बारे में पूछताछ की. टीम उनके करीबियों के ठिकानों की भी दबिश दे रही है.

नंद कुमार साह के स्कूल पर भी हुई छापेमारी

व्यापारियोंमें हड़कंप
शहर के बड़े कारोबारियों में शामिल साह के ठिकानों पर आयकर टीम की दबिश से व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. कारोबारी साह प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे से भी जुड़े हैं. वे कई बार विधानसभा, लोकसभा और मेयर के चुनाव में भी अपना किस्मत आजमा चुके हैं. वे रॉय बहादुर टुनकी साह और बैथनाथ प्रसाद से उत्तराधिकारी हैं.

पेश है रिपोर्ट

अनिल चौधरी के घर भी छापेमारी
आयकर की टीम बालू घाट मोहल्ले में नंद कुमार साह के साझेदार अनिल चौधरी के घर पर भी छापेमारी कर रही है. करीब 50 पुलिसकर्मी अनिल चौधरी के घर को चारों ओर से घेरे हुए है. छत पर भी पुलिस की चौकसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details