बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस की सजगता से टली मॉब लीचिंग की घटना, जांच में जुटी पुलिस

हत्यारोपी को देखने के बाद भीड़ ने आपना आपा खो दिया और लगभग 1 किमी तक आरोपी का पीछा कर उसको पकड़ लिया. मौके पर किसी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस के साथ नगर डीएसपी रामनरेश पासवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर वरीय एसपी के कार्यालय ले गए.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jun 19, 2020, 6:27 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस की सजगता के कारण मॉब लीचिंग की घटना होते-होते रह गई. दरअसल, समाहरणालय गेट के पास एक भीड़ ने एक हत्या के आरोपी को पकड़ लिया. जिसके बाद भीड़ ने उसी पिटाई शुरू कर दी. हालांकि, समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. जिस वजह से हत्यारोपी की जान बच गई.

'तालाब से बरमाद किया गया था एक बच्ची का शव'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को सदर थाना के सिकन्दरपुर तालाब से एक बच्ची का शव बरामद किया गया गया था. जिसकी हत्या का आरोप स्थानीय दुकानदार पर था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों की नजर आरोपी पर गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने आरोपी युवक को जिला समाहरणालय गेट के पास से पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. हालांकि, मौके पर पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ के गिरफ्त से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया था.

पुलिस ने बचाई हत्यारोपी की जान
हत्यारोपी को देखने के बाद भीड़ ने आपना आपा खो दिया और लगभग 1 किमी तक आरोपी का पीछा कर उसको पकड़ लिया. मौके पर किसी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस के साथ नगर डीएसपी रामनरेश पासवान मौके पर पहुंचे और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर वरीय एसपी के कार्यालय ले गई. इस दौरान भीड़ काफी उग्र रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details