बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में लोगों ने की बिजली के खंभे से बांधकर चोरों की पिटाई - Crime in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार 2 चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों को बिजली के खंभे से बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में लोगों ने की बिजली के खंभे से बांधकर चोरों की पिटाई

By

Published : Sep 29, 2020, 5:34 AM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में भीड़ द्वारा 2 लोगों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. बता दें कि सोमवार को मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार 2 चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों को बिजली के खंभे से बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को लोगों के चंगुल से छुड़ाया.

बीजली के पोल से बांधकर 2 लोगों की पिटाई

मिली जानकारी के अनुसार रामदयालु सिंह महाविद्यालय से फॉर्म भरकर अपने घर जा रहे एक छात्र से आमगोला ओवर ब्रिज पर बाइक सवार 2 चोरों ने मोबाइल छीन लिया और भागने लगे, जिसके बाद छात्रों ने चोर का पीछा किया. इसी बीच क्लब रोड स्थित नीतीश्वर सिंह कॉलेज के पास चोरों की बाइक खराब हो गई, जहां छात्रों और स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने पकड़े गए दोनों चोरों की बिजली के पोल से बांधकर 1 घंटे तक उनकी बेरहमी से धुनाई की गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया मामला शांत

वहीं, इसकी सूचना मिठनपुरा थाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराया, फिलहाल पुलिस ने भीड़ की पिटाई से जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details