मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा प्रखंड के बरियारपुर क्षेत्र स्थित राजापाकड़ पंचायत के महादलित टोला में सोमवार को आधी रात के बाद बिजली का तार टूट कर गिर (breaking of electric wire) गया. सोए हुए लोगों को इसका पता नहीं चला और जब सुबह उठे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया (uproar in the whole village). बिजली का तार टूटने से राजापाकड़ पंचायत के वार्ड नंबर 6 में पांचू पासवान की दो भैंस और एक गाय और रणजीत राम की एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. आसपास के कई मवेशी जख्मी हैं, जिनकी हालत गंभीर है.
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्थानीय स्तर पर सभी का इलाज कराया जा रहा है. साथ ही मृत मवेशियों को हटाने का भी प्रयास किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जिनके मवेशी मरे हैं वे सभी बहुत गरीब हैं. सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिले ताकि परिवार को कुछ राहत पहुंचे.