मुजफ्फरपुरः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) यानी आईएमए की चार सदस्यीय टीम आज सोमवार को आई हॉस्पिटल मामला (Muzaffarpur Eye Hospital Case) की जांच करने मुजफ्फरपुर जाएगी. जहां टीम के लोग हॉस्पिटल में मरीजों से भी मुलाकात करेंगे. आईएमए का ये दल आई हॉस्पिटल और एसकेएमसीएच (SKMCH) दोनों जगह मामले की जांच करेगा.
ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः अब तक 16 मरीजों की निकाली गई आंख, IGIMS में 9 का इलाज जारी
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड की जांच के लिए आईएमए की टीम एसकेएमसीएच पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी. साथ ही वहां मौजूद डॉक्टरों और मरीजों से मिलकर वहां की स्थिति का जायाजा लेगी. इससे पहले एसोसिएशन ने मुजफ्फरपुर में पिछले माह ऑपरेशन के बाद कई मरीजों की आंखें निकालने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट आए बिना डॉक्टरों पर प्राथमिकी दर्ज करना सही नहीं है.
एसोसिएशन की बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और सेक्रेटरी डॉ सुनील कुमार ने प्राथमिकी का विरोध करते हुए कहा था कि डॉक्टरों पर ये एफआईआर प्रशासन द्वारा जन आक्रोश से बचने की हड़बड़ी में कराई गई है. इसका बुरा परिणाम सरकार के अंधापन निवारण कार्यक्रम पर पड़ सकता है. उन्होंने ये कहा था कि आईएमए बिहार और बिहार ऑफथैलेमिक सोसायटी द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय जांच दल इस पूरी घटना की जांच करेगा.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड : पीड़ितों का पटना IGIMS में सरकारी खर्च पर होगा इलाज