बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः कोरोना संक्रमित शिक्षक से निजी अस्पताल ने वसूले 5 लाख, इलाज के दौरान मौत - शिक्षक से इलाज के नाम पर पांच लाख

मुजफ्फरपुर के सिलौत मनियारी के एक रिटायर्ड शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गये. जिन्हें परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के नाम पर पांच लाख ले लिया गया और गंभीर स्थिति होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

परिजन
परिजन

By

Published : May 15, 2021, 11:08 PM IST

मुजफ्फरपुरःकोरोना महामारी के दौर में कई अस्पताल इलाज की जगह मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. जिले के सिलौत-मनियारी के एक रिटायर्ड शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गये थे. सात दिन से उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चला. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल के एसकेएमसीएच में बने कोविड सेंटर रेफर कर दिया गया और पांच लाख रुपये वसूल लिए गये. हालांकि बाद में मरीज की मौत हो गई.

एंबुलेंस को बनाया बंधक
परिजन रेफर का कागज लिये जब अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान जब ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच की गयी तो वह खाली निकला. ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने से मृतक के परिजन भड़क गये और निजी अस्पताल से लाने वाले एंबुलेंस को चालक समेत बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें- हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन

परिजनों का कहना था कि इलाज के नाम पर उन से पांच लाख रुपये लिये गये हैं. जिस निजी अस्पताल में रिटायर्ड शिक्षक भर्ती थे. उस अस्पताल में चार दिन पूर्व सीएस ने खुद छापेमारी कर बंद करने का निर्देश दिया था. उस अस्पताल में कोविड मरीज को भर्ती करने की अनुमति भी नहीं थी. उसके बाद भी मरीज का वहां इलाज चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details