मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) के पुलिस लाइन मैदान में उत्पाद विभाग ( Excise Department ) और जिला पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों से जब्त की गई भारी मात्रा में अवैध शराब का विनष्टीकरण ( Destruction of liquor ) किया गया. डीएम के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विनष्टीकरण कराया गया.
ये भी पढ़ें:पटना में कड़ी सुरक्षा के बीच 23 थानों के जब्त शराब को किया गया नष्ट
'उत्पाद विभाग द्वारा जब्त अवैध शराब के साथ-साथ जिले के अहियापुर थाना, सदर थाना और सिकंदरपुर ओपी पुलिस का जब्ती भी इसमें शामिल है. कुल मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये की मूल्य होगी. प्रत्येक महीने विनष्टीकरण की प्रक्रिया होती है आगे भी समयानुसार होती रहेगी'.- उत्पाद विभाग के अधीक्षक
ये भी पढ़ें:Supaul News: सुपौल में 13 हजार बोतल से अधिक विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
बता दें कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू ( Alcohol Prohibition Law Enforced) होने के बाद से अब तक बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां, मुकदमे और शराब जब्ती की कार्रवाई हुई. इस कानून के तहत शुरुआत में घर में शराब पाये जाने पर सभी वयस्कों की गिरफ्तारी और घर को सील करने और वाहन में शराब मिलने पर वाहन जब्ती और गिरफ्तारी के कड़े प्रावधान थे.
सख्त प्रावधानों की आलोचना और कानून के दुरुपयोग के बाद 2018 में इसमें कुछ बदलाव किये गये थे
⦁ पहली बार पीते हुए पकड़े गए तो तीन महीने की सजा या 50 हजार का जुर्माना.