मुजफ्फरपुरः पटना डीटीओ कार्यालय के प्रोग्रामर ने जिले के कांटी में अपनी पत्नी और सौतेली बेटी को गोली मार दी. बताया जाता है कि प्रोग्रामर अपनी सौतेली बेटी से निकाह करना चाहता है, जिसका विरोध करने पर उसने दोनों पर गोली चला दी.
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के बारमतपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी सौतेली बेटी से निकाह का विरोध कर रही पत्नी और उसकी बेटी को गोली मार दी. दोनों को गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ेंःजमुई से महिला नक्सली कमांडर गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली कामयाबी
घटना के बाद डीटीओ घर से फरार
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद शरीक बारामदपुर स्थित अपने आवास से स्कूटी से फरार हो गया है. महिला ने बताया कि उसके पहले पति के मरने के बाद उसने मो. शारिक से दूसरा निकाह किया था. अब उसका पति उसकी बेटी यानी अपनी सौतेली बेटी से भी निकाह कर लेने की बात कह रहा है. पीड़िता ने बताया कि वह कुछ दिन के लिए दिल्ली गई हुई थी. जब लौटी तो पति ने उसकी बेटी से निकाह का झूठा कागज भी दिखा दिया.
इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ और पति ने पत्नी और सौतेली बेटी को गोली मार दी. फिलहाल कांटी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.