मुजफ्फरपुर: एक तरफ पूरा देश जहां पूरा करवा चौथ का व्रत मना रहा है. वहीं, राज्य में इस दिन एक पति हैवान बन गया और अपनी पत्नी की जीभ काट दी. इस घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मुजफ्फरपुर: करवा चौथ व्रत के दिन पति बना शैतान, काट डाली पत्नी की जीभ - husband cut wife tounge
मीणा की सास ने बताया कि उसका बेटा सफीर राजस्थान में एक निजी कम्पनी में काम करता है. जहां उसकी एक और पत्नी है. इस बात को लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा हुआ करता था.
पति ने पत्नी की काटी जीभ
दरअसल, पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार को सफीर नामक आदमी ने बेरहमी से अपनी पत्नी मीणा का जीभ काट दिया. बताया जाता है कि सफीर और मीणा का गुरुवार को झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी सफीर ने कमरा बंद कर अपनी पत्नी की जुबान काट दी और उसे खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद घायल महिला को सास ने ग्रामीणों की मदद से एएसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के बाद आरोपी फरार
मीणा की सास ने बताया कि उसका बेटा सफीर राजस्थान में एक निजी कम्पनी में काम करता है. जहां उसकी एक और पत्नी है. इस बात को लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा हुआ करता था. उन्होंने बताया कि सफीर आज घर आया, जिसके बाद उन दोनों में विवाद होने लगा और यह हादसा हो गया.