मुजफ्फरपुर:जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अग्रैल गांव में बगीचे में रखी सैकड़ों डिब्बा मधुमक्खियां अचानक मृत पाई गईं हैं. इस संदर्भ में अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास कुमार ने सकरा थाने में लिखित आवेदन दिया है. इतनी तादाद में मधुमक्खियों की मौत कैसे हुई अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें :असामाजिक तत्वों ने बगीचे में लगाई आग, जलकर राख हुए 170 से अधिक मधुमक्खी बॉक्स
बगीचे में 109 मधुमक्खी का डब्बा लगा था
गौरतलब है कि मालपुर अग्रैल गांव के रामलखन ठाकुर और राम अवतार ठाकुर के बगीचा में 109 पेटी मधुमक्खी का डब्बा लगाया गया था. जिसकी देख-रेख समय-समय पर हो रही थी. लेकिन, बुधवार की सुबह जब वे मधुमक्खी के डब्बे में चीनी रखने गए तो उन्हें डब्बे में मधुमक्खियां मरी हुईं मिलीं.
महज एक महीने पहले शुरू किया था काम
विकास कुमार ने बताया कि एक महीने पहले ही उन्होंने मधुमक्खी पालन के लिए डब्बा लगाया गया था. लेकिन सभी डब्बों में मधुमख्खियां मृत मिलने और एक साथ सभी मधुमक्खियों के मृत पाए जाने पर शक होना लाजमी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.