मुजफ्फरपुर: बोचहां प्रखंड के गरहां स्थित ब्लू डायमंड रिसोर्ट के सभागार में मीडिया फोर बॉर्डर हार्मोनी के तत्वावधान में हमारी आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर सांसदअजय निषाद, गायघाट विधायक निरंजन राय, जीप अध्यक्ष इंदिरा देवी, बोचहां प्रमुख शकुंती देवी, बीडीओ सुभद्रा कुमारी, थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने संयुक्त रूप किया.
यह भी पढ़ें -बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित
मीडिया भवन का निर्माण
जहां सांसदअजय निषाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भूमी उपलब्ध स्थानीय पदाधिकारी कराए. ताकि सांसद की योजना से मीडिया भवन का निर्माण कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण पत्रकार की समस्या पर भी विस्तार रूप से चर्चा की. वहीं पत्रकार के कल्याण के लिए योजना और मीडिया आयोग के गठन के लिए सांसद सत्र में आवाज उठाने का आश्वासन दिया.