बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: औराई में बनाई गई मानव श्रृंखला, महागठबंधन के कई नेता हुए शामिल

मुजफ्फरपुर जिले के औराई में कृषि कानूनों के विरोध में महागठबंधन की ओर से मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस दौरान राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के नेताओं ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन किया.

Muzaffarpur
औराई में किसान के समर्थन में बनाई गई मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 30, 2021, 5:29 PM IST

मुजफ्फरपुर:किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन की मानव शृंखला पूरे बिहार में बनाई गई. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के औराई में महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा (माले) नेता आफताब आलम ने सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की. आफताब आलम ने कहा कि कानून अगर वापस नहीं लिया गया तो औराई में भी ट्रैक्टर से रोड जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा.

'सरकार किसानों की जमीन पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है. जिसका महागठबंधन और उसके सभी घटक दल विरोध करते हैं'.-, आफताब आलम, आरजेडी नेता

यह भी पढ़े:किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने बनाई मानव श्रृंखला, रखी कई मांगें

कई मांगों को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला
बता दें कि महागबंधन के घटक दलों ने किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करने, धान खरीद की सीमा समाप्त करने, बिहार में मंडियों को फिर से बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर आज इस मानव श्रृंखला का आयोजन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details