बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक में प्लाईवुड से तहखाना बनाकर रखे गए 1400 लीटर शराब जब्त, तस्कर फरार - मुजफ्फरपुर शराब तस्करी की खबर

मुजफ्फरपुर जिले में चलाए जा रहे शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान अहियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुर ढाब में छापेमारी कर शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है.

muzaffarpur news
muzaffarpur news

By

Published : Feb 20, 2021, 2:15 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले मेंशराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. इस दौरान हियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुर ढाब में छापेमारी की. छापेमारी के दौरानशराब से लदे ट्रक को जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें-भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे

विदेशी शराब जब्त
प्लाई का तहखाना बनाकर लगभग 14 सौ लीटर विदेशी शराब रखा गया था जिसे छापेमारी के दौरान बरामद किया गया. दरअसल अहियापुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में विदेशी शराब की डिलीवरी के लिए शेखपुर ढाब में लायी गयी है. उक्त सूचना के आधर पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शेखपुर ढाब के अजय सहनी व सुरेश सहनी के घर के समीप छापेमारी की गई.

तस्कर मौके से फरार
छापेमारी के दौरान ट्रक को मौके से पकड़ा गया. जिसमे रखे लगभग 14 सौ 10 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है.वही पुलिस को आते देख मौके से तस्कर भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार ट्रक UP नंबर का है और शराब हरियाणा निर्मित है. फिलहाल पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details