मुजफ्फरपुर:जिले के मनिहारी थाना में भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. इस भीषण आग में थाना का मालखाना पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. थाना में लगी भीषण आग पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
मुजफ्फरपुर: मनियारी थाने में आग से माल खाना जलकर हुआ खाक - Stirred due to fire in police station
मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना के भवन में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए शहर से रवाना हुईं.
मुजफ्फरपुर
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: फुटपाथ दुकानदार जल्द खड़ा कर सकेंगे रोजगार, 10 हजार रुपये ऋण देने की अनुशंसा
मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
वही, थाने में लगी आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है. मनियारी थाना के बहालखना में लगी आग की लपट इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. काफी मशक्कत के बाद अग्निशामक दस्ता ने आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मालखाना में रखा गया जब्त सामान और अन्य सामग्री जल कर राख हो गई.
Last Updated : Feb 2, 2021, 9:35 PM IST