मुजफ्फरपुर:जिले के लक्ष्मी चौक पर आपसी विवाद को लेकर होटल संचालक को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. फिलहाल इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.
मुजफ्फरपुर: होटल संचालक की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर समाचार
मुजफ्फरपुर जिले में आपसी विवाद को लेकर होटल संचालक की हत्या कर दी गई. हालांकि इस घटना में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![मुजफ्फरपुर: होटल संचालक की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार hotel operator beaten to death](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:40:44:1596856244-bh-muz-hatya3-vis1-byte2-10031-07082020182930-0708f-1596805170-265.jpg)
व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
जिले के ब्रहपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक पर दिनदहाड़े आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं हत्या की घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बारे में मृतक की पत्नी ने बताया उसका पति सुनील साह घर में था. वहीं पड़ोस में रहने वाले शीतल शाह उसे घर से बुलाकर लक्षमी चौक स्थित मंदिर में ले गया. इसके बाद दोनों के बीच किसी मामले को लेकर जमकर बहश हुई. वहीं शीतल साह आक्रोशित होकर पहले सुनील साह की जमकर पिटाई की और उसके बाद गला दबा कर हत्या कर दिया.
आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से मृतक के घर में मातम का माहौल छाया हुआ है.