बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में खून से लथपथ मिली हॉस्पिटल स्टाफ की लाश, हत्या की आशंका

मुजफ्फरपुर में अस्पताल कर्मचारी की लाश बरामद (Hospital Staff Dead body Found in Muzaffarpur) मिली है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को वहां लाकर फेंक दिया है. हालांकि ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहने से इंकार किया है.

मुजफ्फरपुर में अस्पताल कर्मी की लाश बरामद
मुजफ्फरपुर में अस्पताल कर्मी की लाश बरामद

By

Published : Jan 3, 2023, 2:14 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में खून से लथपथ शव(Dead body Found in Muzaffarpur) मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद लाश को अस्पताल परिसर में फेंका गया है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी गांव का है.

ये भी पढ़ें-जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

अस्पताल परिसर से लाश बरामद: जहां निजी अस्पताल के कर्मचारी की लाश बरामद की गई है. बताया जाता है कि दो-चार दिन पहले अस्पताल के अन्य कर्मियों से इसकी किसी बात को लेकर बहस हुई थी. हालांकि ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहने से इंकार किया है. इधर, सदर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में डेड बॉडी बरामद की गई है. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ परिजनों के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.

मृतक युवक की पहचान सिवाय पट्टी थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी ब्रह्मदेव कुमार (पिता शंकर पासवान) के रूप में हुई है. जानकारी मिली है कि मृतक के पिता महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करते हैं. वहीं बेटा गांव में रहकर ब्रह्मपुरा स्थित आरबीएम हॉस्पिटल में काम करता था. वहीं अन्य कर्मियों से बहस के बाद वह डरकर रहने लगा था.

"ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के अस्पताल परिसर से डेड बॉडी बरामद की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ ही परिजनों द्वारा दिए लिखित शिकायत के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी".- राघव दयाल, डीएसपी

ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर में सेल्समैन की छत से गिरकर मौत, रिकवरी एजेंट पर हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details