बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः होमगार्ड के बेटे को अपराधियों ने गोलियों से भूना - आनंद बिहार कॉलोनी

होमगार्ड जिला संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 20, 2019, 11:08 AM IST

मुजफ्फरपुरःजिले में अहियापुर थाना क्षेत्र के आनंद बिहार कॉलोनी के पास शनिवार रात करीब 10 बजे अपराधियों ने होमगार्ड के बेटे को गोलियों से भून दिया. मृतक के पिता को किसी ने फोन पर इसकी जानकारी दी. पिता मौके पर पहुंचकर बेटे को एसकेएमसीएच ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ताबड़तोड़ मारी 6 गोलियां
बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय सुजीत कुमार अहियापुर थाने में पदस्थापित पिता प्रमोद कुमार राय को रात का खाना दे कर लौट रहा था. तभी घर के समीप बदमाशों ने उसके उपर एक के बाद एक छः गोलियों दाग दिए. गोलियों की आवाज सूनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकले तब तक अपराधी भाग चुके थे. गोली सुजीत के हाथ, गले और पेट में लगी थी.

पेश है रिपोर्ट

पुलीस ने की थी लापरवाही
होमगार्ड प्रमोद कुमार राय ने बताया कि कुछ दिन पहले रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों ने घर में आकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी. जिसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन तत्कालीन
थाना प्रभारी ने उसे गंभीरता नहीं लिया. फिर प्रमोद कुमार राय ने कोर्ट में दो बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया. जहां इसकी सुनवाई चल रही है.

मृतक का शव

इलाके में दहशत का माहौल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है. इधर, सुजीत कुमार के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में फिलहाल दहशत का माहौल है. वहीं, होमगार्ड जिला संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details