मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में एक शख्त की मौत (Man died in road accident in Muzaffarpur ) हो गई. मृत व्यक्ति होमगार्ड का जवान था. अभी वह नगर थाना में ही पदस्थापित था. करजा थाना क्षेत्र के रौतीनिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना करजा थाना को दी. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को करजा पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख SKMCH रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे के बाद मदद के बजाय पिकअप वैन से टमाटर लूटने की मची होड़, घायल की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया होमगार्ड जवानः वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले पर पूछे जाने पर करजा थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि कोई व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना का शिकार हो गया है. गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़ा है. इसके बाद टीम वहां भेजी गई. पुलिस ने अविलंब उसे अस्पताल पहुंचाया. पीएसची से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मेडिकल काॅलेज में डॉक्टरों नेक मृत घोषित कियाः घायल होमगार्ड जवान का मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू होते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक होमगार्ड जवान अरुण सिंह हेमा बिशनपुर गांव का रहने वाला था. अरुण सिंह नगर थाना में वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था. परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.
"स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि कोई व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना का शिकार हो गया है. गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़ा है. इसके बाद टीम वहां भेजी गई. पुलिस ने अविलंब उसे अस्पताल पहुंचाया. पीएसची से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया"-राकेश कुमार, थानेदार, करजा