मुजफ्फरपुर:अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने इस फैसले में विवादित जमीन राम जन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है. यानी विवादित जमीन राम मंदिर के लिए दे दी गई है. जिले में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.
मुजफ्फरपुर में दिखा आपसी सौहार्द का उदाहरण, हाथों में तिरंगा लेकर कोर्ट के फैसले का किया स्वागत - केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश
मुजफ्फरपुर में लोगों ने अयोध्या मामले पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हाथों में देश का तिरंगा लेकर इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया.
हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हाथों में देश का तिरंगा लेकर इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया. बाबा गरीब नाथ मंदिर के पुजारी और बाबा गरीब नवाज मस्जिद के मौलवी ने आपसी मेलजोल और भाईचारे का संदेश दिया है.
अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए दी जाएगी 5 एकड़ जमीन
बता दें कि कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही मस्जिद बनाने के लिए अलग जगह जमीन देने का आदेश दिया है. इसके लिये 5 एकड़ जमीन दी जाएगी. राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने ये फैसला सर्वसम्मति से दिया है.