मुजफ्फरपुर:जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती नदी (Bagmati River) औराई (Aurai) और कटरा (Katra) प्रखंड में लगातार तबाही मचा रही है. बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर है. बागमती के रौद्र रूप से इस इलाके की सड़कें टूट रहीं हैं.
यह भी पढ़ें-Bihar Flood: CM ने लगातार दूसरे दिन किया हवाई सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश
बागमती नदी के तेज बहाव से गंगिया बेनिवाद सड़क के कटाव का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में टूटी सड़क और उसके ऊपर तेज रफ्तार से बह रहा बागमती का पानी बाढ़ की भयावहता दिखा रहा है. बागमती के तेज प्रवाह से गंगिया बेनिवाद रोड करीब आधा दर्जन जगह से टूट गया है. इसके चलते 4 पंचायतों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है.