बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Flood: औराई और कटरा में बागमती मचा रही तबाही - औराई में बाढ़

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur ) के औराई और कटरा में बागमती नदी (Bagmati River) तबाही मचा रही है. बगुची में गंगिया-बेनीवाद सड़क कई जगह नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हुआ है. पानी सड़क से ऊपर से बह रहा है.

Flood in muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में बाढ़

By

Published : Jul 7, 2021, 10:54 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती नदी (Bagmati River) औराई (Aurai) और कटरा (Katra) प्रखंड में लगातार तबाही मचा रही है. बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर है. बागमती के रौद्र रूप से इस इलाके की सड़कें टूट रहीं हैं.

यह भी पढ़ें-Bihar Flood: CM ने लगातार दूसरे दिन किया हवाई सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश

बागमती नदी के तेज बहाव से गंगिया बेनिवाद सड़क के कटाव का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में टूटी सड़क और उसके ऊपर तेज रफ्तार से बह रहा बागमती का पानी बाढ़ की भयावहता दिखा रहा है. बागमती के तेज प्रवाह से गंगिया बेनिवाद रोड करीब आधा दर्जन जगह से टूट गया है. इसके चलते 4 पंचायतों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है.

देखें वीडियो

सड़क को सबसे अधिक नुकसान बकुची के नजदीक हुआ है. यहां पानी की तेज रफ्तार ने करीब छह मीटर तक सड़क काट दिया है. वहीं, सड़क के टूटे हिस्से में पानी की तेज धार के बीच स्थानीय बच्चे नहाने के दौरान जानलेवा स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. सड़क कटने से बगुची के लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.

गौरतलब है कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद बागमती और लखनदेई नदी का जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड में भीषण तबाही शुरू हो गई है. औराई और कटरा प्रखंड के 31 वार्ड पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. इनका सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूटा हुआ है. लोग गांव में ऊंचे जगहों पर शरण लिए हुए हैं.

यह भी पढ़ें-मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी का तांडव, तटबंध में कटाव से दहशत से ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details