मुजफ्परपुर: कहवात है कि तू डाल-डाल, मैं पात-पात. कुछ ऐसी ही शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) में देखने को मिला रहा है. शराब कारोबारी हर दिन कोई अनोखा तरीका अपना कर शराब की तस्करी करने में जुगत में रहते तो इधर पुलिस उन्हें पकड़ने में लगी रहती है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में आया है. जहां करीब 1400 किमी दूर पंजाब से शराब की बड़ी खेप एम्बुलेंस और एक्सयूवी कार से लायी जा रही थी. लेकिन पुलिस ने शराब से लदे दोनों वाहनों को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें:लखीसराय में डुप्लीकेट विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा, पांच तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर मिली कामयाबी:जिले केकांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ के समीप पुलिस ने एक लग्जरी कार और एक एंबुलेंस को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा. जांच करने पर दोनों वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई. इस दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक सहित आधा दर्जन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर दोनों वाहन को पकड़ लिया.
"पटना मद्य निषेध टीम की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम जाल बिछाकर कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग शुरू कियाय जिसमें यह उपलब्धि हाथ लगी है. पकड़े गए सभी कारोबारी हरियाणा के रहने वाले हैं. एक एक्सयूवी कार और दूसरा एंबुलेंस जब्त की गयी है. शराब की खेप पंजाब से चलकर बिहार आ रही थी"-संजय कुमार सिंह, कांटी थानाध्यक्ष
पंजाब से बिहार शराब की तस्करी:शराब की यह खेप पंजाब से लायी जा रही थी. पकड़े गए शराब कारोबारी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. काठी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग से सूचना मिली थी. जिसके बाद शदरभंगा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक एक्सयूवी और एम्बुलेंस को पकड़ा गया. वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई हो रही है.