मुजफ्फरपुर:संजय राउत के अभिनेत्री कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में 30 सितम्बर को सुनवाई होगी.
मुजफ्फरपुर: कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में 30 सितंबर को होगी सुनवाई - संजय राउत पर मामला दर्ज
संजय राउत के कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में 30 सितंबर को मुजफ्फरपुर में सुनवाई होगी. परिवादी के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.
परिवाद का मामला दर्ज
बता दें अभिनेत्री कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर बीते 11 सितंबर को मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पूर्वी) की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता राजू नैयर हसनैन ने परिवाद का मामला दर्ज कराया था.
30 सितम्बर को होगी सुनवाई
इस पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. लेकिन कोर्ट ने इस मामले को एसीजीएम-9 की अदालत में स्थानांतरित कर दिया. अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितम्बर को कोर्ट ने निर्धारित कर दी है. यह जानकारी परिवादी के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने दी.