मुजफ्फरपुर:साहेबगंज से बीजेपी विधायक राजू सिंह के अधिवक्ता ने 30 मई को मुजफ्फरपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 1 जून निर्धारित की गई थी. आज गुरुवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इससे पहले 26 मई से लगातार पुलिस प्रशासन की ओर से विधायक के खिलाफ वारंट और कुर्की के लिए कोशिश की जा रही लेकिन इसको लेकर पुलिस की अर्जी पर न्यायालय में सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने पुरजोर विरोध किया था. इस मामले को लेकर अब 2 जून को अगली सुनवाई होनी है. वहीं आज यानी 1 जून को विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है.
ये भी पढ़ें:Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक पर FIR, राजद नेता ने लगाया अपहरण का आरोप
राजू सिंह के समर्थन में उतरी बीजेपी:राजू सिंह के पक्ष में बीजेपी के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी ने डीएम और एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग की है. उनका कहना है कि आरोप लगाने वाले आरजेडी नेता तुलसी राय खुद आपराधिक छवि के हैं. उन पर 2 दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं बीजेपी कोर कमेटी के नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि सरकार जानबूझकर विधायक को फंसाने की साजिश कर रही है. पार्टी नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
"अगर सरकार और प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करता है तो इसको लेकर बीजेपी सड़क से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करेगी. जिसके लिए जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन और सरकार होंगे. हमलोगों को न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा"-रंजन कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष, बीजेपी
क्या है मामला?:दरअसल आरेजडी नेता तुलसी राय ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों जब वह पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे, तभी साहेबगंज से बीजेपी विधायक राजू सिंह ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और घेरकर मुझे उठा लिया. पिस्टल टाकर मारपीट करते हुए अपने कोल्ड स्टोर पर ले गए और जान से मारने की धमकी दी. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 26 मई को विधायक के मुजफ्फरपुर, पटना के साथ-साथ छपरा के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. जिसमें विधायक के पैतृक आवास से दो लग्जरी गाड़ी और एक बंदूक बरामद हुआ था.