बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के सरैया में स्वास्थ्य विभाग ने की 6 से ज्यादा नर्सिंग होम की जांच - स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम की छापेमारी

मुजफ्फरपुर के सरैया में स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस टीम के साथ अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर छापेमारी की. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही कई नर्सिंग होम के संचालक अपने संस्थान पर ताला लगाकर फरार हो गए.

छापेमारी करती विशेष टीम
छापेमारी करती विशेष टीम

By

Published : Feb 10, 2021, 9:46 PM IST

मुजफ्फपुरः जिले के कई प्रखंडों में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर नकेल कसने की कवायद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. इस क्रम में आज पटना से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड में संचालित हो रहे कई नर्सिंग होम की जांच की गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही कई नर्सिंग होम के संचालक अपने संस्थान पर ताला लगाकर फरार हो गए.

छापेमारी करती स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम

आधे दर्जन से अधिक नर्सिंग होम की जांच
स्वास्थ्य विभाग की विशेष छापेमारी टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से करीब आधे दर्जन से अधिक नर्सिंग होम की जांच की गई. जिसमें कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई जगह से प्रतिबंधित दवाइयों के इस्तेमाल होने के भी सबूत मिले हैं.

ये भी पढ़ें- लालू यादव की रिहाई के लिए अब विदेशों में भी 'आजादी पत्र' की मुहिम

हेल्थ माफियाओं में हड़कंप
जिले में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम की कार्रवाई के बाद जिले में अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने वाले हेल्थ माफियाओं में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि नर्सिंग होम में महिलाओं की डिलिवरी सहित अवैध रूप से गर्भपात करने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details