बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा, दस्तक टीम को जागरूक करने का निर्देश - etv bharat news

मुजफ्फरपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर वैक्सीनेशन की स्थिति का जायजा (Review of Vaccinations in Muzaffarpur) लिया और लोगों से समय से वैक्सीन लेने की अपील की.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा

By

Published : Dec 14, 2021, 10:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: देश और प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. सभी जिलों के सिविल सर्जन को बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही जिन्हें कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है, उनकी सूची तैयार कर उन्हें शीघ्र वैक्सीन लगाने के लिए निर्देश दिया गया. जिसके मद्देनजर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी (Health Department Aware for Vaccination) लेने गांव में पहुंची.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं, बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सरकार तैयार'

बता दें कि मंगलवार के रामपुर और बलभदरपुर गांव का वैक्सीनेशन का स्वास्थ्य विभाग ने जायजा लिया. इस दौरान मौके पर पहुंची टीम ने गांव के लोगों से वार्तालाप किया और लोगों को वैक्सीन मिल रही है कि नहीं इसकी जानकारी मिली.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिरकारियों ने दस्तक टीम को घर-घर जाकर लोगों जागरुक करने का निर्देश दिया. जो लोग वैक्सीन नहीं ले रहे, उन्हें बतायें कि वैक्सीन लेने से किसी तरह की कोई साइडइफेक्ट नहीं होगी. मेडिकल टीम पूरी तरह से उनकी देखभाल करेंगी.

ये भी पढ़ें- पहले जातीय जनगणना और अब स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में मतभेद, कहीं गठबंधन में 'गांठ' के संकेत तो नहीं!

ये भी पढ़ें- 'बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान आधुनिक तकनीकों का हुआ बेहतर इस्तेमाल, यह नई क्रांति का आगाज '

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details