मुजफ्फरपुर में मुखिया गिरफ्तार मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के हरदी पंचायत के मुखिया राकेश कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह को पुलिस गिरफ्तार (Mukhiya Rakesh Kumar Singh Arrested) कर लिया है. मोतीपुर थाना के एक केस में मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर थाना के पुलिस अधिकारी ने कहा कि मारपीट के मामले में उनके घर से गिरफ्तारी हुई है, जो कथैया थाना क्षेत्र में आता है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली
हरदी पंचायत के मुखिया गिरफ्तार:गिरफ्तार मुखिया ने बताया कि सरकार के एक करोड़ 20 लाख रुपए बैक डेट में निकासी करने वाला पंचायत सचिव स्थानीय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के मिलीभगत से सारा खेल किया है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का प्रमुख नल जल योजना के साथ-साथ सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं में भारी घोटाला हुआ है. उसी के खिलाफ आवाज उठाना उनके लिए घातक बन गया.
"हमें प्रखंड कार्यालय पर बुलाकर सुनियोजित तरीके से पंचायत सचिव और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस कर जेल भेज रहे हैं. ताकि, गबन किए गए पैसे का आराम से सेटलमेंट हो जाए. जो पंचायत सचिव के द्वारा हमारे ऊपर केस किया गया है, वह पूर्व में तीन प्रखंड में गए हैं. जहां सभी जगह पर मुखिया पर ही केस कराए और किये हैं. सरकारी पैसा का बंदरबांट करने से जो लोग रोका है, उनके ऊपर मुकदमा कराया है. सरकार को इनके खिलाफ जांच पड़ताल कराना चाहिए."- राकेश कुमार सिंह, गिरफ्तार मुखिया