बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: हार्डकोर नक्सली ने SSP के समक्ष किया सरेंडर

सुबोध बैठा हार्डकोर नक्सली के रूप में वर्ष 2006 से 2017 के बीच सरैया थाना, कुढ़नी थाना, मोतीपुर थाना में आधा दर्जन से अधिक विध्वंसक नक्सली हमले को अंजाम दिया था.

muzaffarpur
हार्डकोर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Jan 18, 2020, 10:44 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए भाकपा संगठन के हार्डकोर नक्सली सुबोध बैठा ने एसएसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया. बता दें कि एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह, एसएसबी 32वीं बटालियन के कंपनी कमांडर कुमार ऋतुराज और विशेष शाखा के अधिकारी विनय कुमार सिंह ने उसे आत्मसमर्पण कराने में अहम भूमिका निभाई है.

नक्सली सुबोध बैठा ने किया आत्मसमर्पण
मुजफ्फरपुर सरैया, मोतीपुर समेत कई क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक विध्वंसक नक्सली हमले को अंजाम दे चुका हार्डकोर नक्सली सुबोध बैठा ने आत्मसमर्पण कर दिया. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि विशेष शाखा अधिकारी विनय कुमार सिंह हार्डकोर नक्सली सुबोध बैठा को अपराध छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. विशेष शाखा अधिकारी ने इस प्रयास को और मजबूत बनाने में सराहनीय पहल की है. एएसपी अभियान और एसएसबी पारु वेसकैम्प के कंपनी कमांडर कुमार ऋतुराज ने हार्डकोर नक्सली सुबोध बैठा का आत्मसमर्पण कराया है.

हार्डकोर नक्सली ने एएसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण

सरकार से मिलने वाले लाभ को दिलाने का भरोसा
एसएसपी ने बताया कि सुबोध बैठा भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य था. सुबोध बैठा ने हार्डकोर नक्सली के रूप में वर्ष 2006 से 2017 के बीच सरैया थाना, कुढ़नी थाना, मोतीपुर थाना में आधा दर्जन से अधिक विध्वंसक नक्सली हमले को अंजाम दिया था. एसएसपी ने हार्डकोर नक्सली सुबोध बैठा ने अपराध और उग्रवाद से तौबा कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए जो कदम उठाए है, वह काफी सराहनीय है. उन्होंने सके और उसके परिवार के बेहतर जीवन यापन के लिए सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details