मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में छापेमारी करके 9 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली प्रमोद राय (Notorious Naxal Pramod Rai) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और एसटीएफ (Bihar STF) की संयुक्त कार्रवाई में सिवाईपट्टी से मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसकी पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने की है.
ये भी पढ़ें- नरेश भोक्ता हत्याकांड में नक्सली मनोज सिंह गिरफ्तार, दर्जनों केस में था वांछित
जानकारी के मुताबिक, कई मामलों में वांछित कुख्यात नक्सली प्रमोद राय पत्नी की पंचायत चुनाव लड़ रही है. वह लगातार पंचायत चुनाव में पत्नी का प्रचार कर रहा था. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी सिवाईपट्टी में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद से पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके रिमांड की मांग की जाएगी.