मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर स्थित बालगृह में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चा मानसिक तौर पर दिव्यांग था और साथ ही लंबे समय से बीमार भी रहता था. सोमवार की सुबह तबियत बिगड़ने पर बच्चे को लेकर बालगृह के कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बाल गृह में दिव्यांग बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Bal Ghar, Divyang Kid's death
जिले के सिकंदरपुर स्थित बालगृह में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
अस्पताल की सूचना पर नगर थानेदार ओमप्रकाश वहां पहुंचे और शाव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. बालगृह के कर्मियों ने बताया कि बच्चे की तबियत बीते 28 और 29 को भी बिगड़ी थी, उस वक्त उसे बुखार हो गया था. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा था.
नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बालगृह अधीक्षक अविनाश कुमार का बयान दर्ज कर नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि शव को देखकर लग रहा है कि बच्चा बीमार था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.