बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO- डायन के नाम पर भरी पंचायत में 3 महिलाओं के मुड़वाए गए बाल, पिलाया मैला - भरी पंचायत में मुड़े गये 3 महिलाओं के बाल

हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे गांव के कुछ दबंगों की ओर से गांव की तीन महिलाओं के साथ डायन के नाम पर पिटाई करने, उनका बाल मुंडने और मैला पिलाने का मामला सामने आया है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : May 5, 2020, 12:07 PM IST

Updated : May 5, 2020, 4:37 PM IST

मुजफ्फरपुरःजिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे गांव के कुछ दबंगों की ओर से गांव की तीन महिलाओं के साथ डायन के नाम पर पिटाई करने, उनका बाल मुंडने और मैला पिलाने का मामला सामने आया है. यह शर्मनाक घटना हथौड़ी थाना का बताया जा रहा है. जहां खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम पंचायत लगाकर एक दो नहीं बल्कि तीन महिलाओं को डायन के नाम पर प्रताड़ित किया गया है.

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
वायरल वीडियो में गांव के दबंग महिलाओं के बाल काटते, मैला पिलाते और पीटते साफ नजर आ रहे हैं. इतने के बाद भी जब दरिंदों का मन नहीं भरा, तो उन महिलाओं को अर्धनग्न हालत में पूरा गांव भी घुमाया गया. इस घटना को गांव के ही किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसके बाद से प्रताड़ना का यह वीडियो पूरे जिले में तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें रिपोर्ट

दबंगों ने 3 महिलाओं को डायन बताकर पीटा
फिलहाल मामला प्रकाश में आने के बाद मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और हथौड़ी थाना हरकत में आया और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि प्रताड़ना की यह घटना 2 दिन पूर्व की बताई जा रही है.

वायरल वीडियो

9 व्यक्तियों की गिरफ्तारी
वहीं, एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कल मुजफ्फरपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले को पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लिया. 15 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ नामजद कांड दर्ज करके 9 व्यक्तियों की अभी तक गिरफ्तारी की जा चुकी है. ये 9 वो लोग थे जो इस कांड को करने में सक्रिय रूप से शामिल थे.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : May 5, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details