बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आप खूब कर लीजिए वादे..पर यहां राहत शिविरों में दाने-दाने को तरस रहे हैं लोग

मुजफ्फरपुर जिले के कई गांवों के हजारों लोग इन दिनों बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. वे राहत शिविरों में अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने राहत शिविरों में जाकर जब उन्हें दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तो हकीकत सामने आई...

By

Published : Jul 8, 2021, 8:08 PM IST

राहत शिविर
राहत शिविर

मुजफ्फरपुरः बिहार के कई जिले जहां बाढ़ का दंश (Flood In Bihar) झेल रहे हैं, वहीं कई जिलों में लगातार बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) से गुजरने वाली तीन प्रमुख नदियां उफान पर है. कई गावों में नदी का पानी घुस आया है. बाढ़ के कारण लोग सड़क पर आ गए हैं. इस बीच जिला प्रशासन भी बाढ़ राहतके लिए प्रयास कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- Flood In Bihar: दरभंगा में कमला नदी ने मचाई तबाही, कई गांव जलमग्न

मुजफ्फरपुर से बहने वाली बूढ़ी गंडक, गंडक और बागमती नदी नदी इन दिनों उफनाई हुई है. नदी का पानी कई गांवों में घुस गया है. साहेबगंज, पारू, औराई, मीनापुर, कटरा, गायघाट, बांद्रा और कांटी प्रखंड के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की जिंदगी तबाह हो गई है. बाढ़ से राहत के लिए वे इन दिनों सड़क पर गुजारा करने को मजबूर हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जिला प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. मिठनसराय, माधोपुर, कोल्हुआ, पैगंबरपुर के सैकड़ों लोग राहत शिविरों में गुजर-बसर कर रहे हैं. शिविरों में ही उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने बाढ़त पीड़ितों को दी जा रही सुविधाओं का जब जायजा लिया तो सरकार और जिला प्रशासन के दावे की पोल खुल गई.

इसे भी पढ़ेंः बूढ़ी गंडक के उफान से हाहाकार, मुजफ्फरपुर में बाढ़ से घिरे 15 हजार लोग

बाढ़ राहत शिविरों की हकीकत ये है कि वहां लोगों को भोजन देने के नाम पर बस खानापूर्ति हो रही है. बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर में दोपहर 2 बजे खाना दिया जा रहा है. वहां रह रहे लोगों ने बताया कि बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कतें हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details