मुजफ्फरपुरः बिहार के कई जिले जहां बाढ़ का दंश (Flood In Bihar) झेल रहे हैं, वहीं कई जिलों में लगातार बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) से गुजरने वाली तीन प्रमुख नदियां उफान पर है. कई गावों में नदी का पानी घुस आया है. बाढ़ के कारण लोग सड़क पर आ गए हैं. इस बीच जिला प्रशासन भी बाढ़ राहतके लिए प्रयास कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- Flood In Bihar: दरभंगा में कमला नदी ने मचाई तबाही, कई गांव जलमग्न
मुजफ्फरपुर से बहने वाली बूढ़ी गंडक, गंडक और बागमती नदी नदी इन दिनों उफनाई हुई है. नदी का पानी कई गांवों में घुस गया है. साहेबगंज, पारू, औराई, मीनापुर, कटरा, गायघाट, बांद्रा और कांटी प्रखंड के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की जिंदगी तबाह हो गई है. बाढ़ से राहत के लिए वे इन दिनों सड़क पर गुजारा करने को मजबूर हैं.